कलात (बलूचिस्तान) : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के दो छात्रों, शाहद बलूच और एहसान बलूच की हत्या कर दी. वह दोनों इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय के छात्र थे. वह पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और वहां के लोगों के मनावाधिकारों के घोर उल्लंघन का विरोध करते थे.
सूत्रों ने बताया कि वह दोनों मेधावी छात्र थे और वह पिछले साल बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) में शामिल होने के लिए मजबूर हो गए थे. बलूच लिबरेशन आर्मी स्वतंत्रता समर्थक संगठन है, जो देश में बलूच लोगों के खिलाफ हो रही क्रूरता और भेदभाव का विरोध करता है.
एक बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता अब्दुल्ला अब्बास बलूच ने कहा कि उन्हें शाहद बलूच के बारे में सोशल मीडिसे से पता चला था. उसने बलूच लोगों के पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया था.