पेशावर : देश की ताकतवर सेना की आलोचना को लेकर चर्चा में रहने वाले 27 वर्षीय पाकिस्तानी पश्तून अल्पसंख्यक नेता को कथित तौर पर सोमवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारों की पैरोकारी करने वाले संगठन पश्तून तहाफूज मूवमेंट (पीटीएम) के प्रमुख मंजूर पश्तीन 18 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान शहर में एक सभा में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि 1973 का संविधान मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है.
पुलिस ने कहा कि उन्हें नौ अन्य पीटीएम कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया गया था.