कराची : पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक अखबार से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार को कराची में गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उस पर देश की सेना के खिलाफ अत्यधिक उत्तेजक पोस्ट साझा करने का आरोप लगाया गया है.
कराची के पुलिस प्रमुख गुलामनबी मेमन ने डॉन समाचार को पुष्टि की कि द ट्रिब्यून के बिलाल फारूकी को रक्षा पुलिस के स्टेशन जांच अधिकारी (एसआईओ) ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया था. फारूकी अखबार के दफ्तर में समाचार संपादक के रूप में काम करते हैं.
डॉन समाचार ने एफआईआर के हवाले से लिखा कि फारूकी के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट्स पर पाकिस्तान सेना के खिलाफ अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री मिली.