दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यायाधीश व कर्मचारी कोरोना से संक्रमित, 11 पाकिस्तानी अदालतें सील

पाकिस्तान की कई न्यायालयों को कोरोना संक्रमण फैलने के बाद बंद कर दिया गया है. देश में 3.32 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण पाकिस्तान में 6700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

pakistani courts sealed
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Oct 30, 2020, 7:08 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में न्यायाधीशों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 11 अदालतों को सील कर दिया गया है.

मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों के मुताबिक सील की गई अदालतों में तीन अदालतें अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीशों की हैं.

इनके अलावा एक वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश और सात दीवानी न्यायाधीशों की अदालतों को संक्रमण की वजह से सील किया गया है.

पढ़ें-पाकिस्तान : अदालत ने सामूहिक बलात्कार की रिपोर्टिंग पर लगाई रोक

इस्लामाबाद बार एसोसिएशन के सचिव नबील ताहिर मिर्जा ने स्थानीय अखबार को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय के अंतर्गत 70 अदालतें काम करती हैं, जिनमें से 11 अदालतों को 12 न्यायाधीशों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि कुछ वकीलों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बार एसोसिएशन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि 11 न्यायाधीश और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं और इसलिए अदालतें अगले 14 दिनों के लिए बंद रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details