लाहौर : पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने शनिवार को यहां प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो नेताओं को आतंकी वित्त पोषण के मामलों में 15 साल कैद की सजा सुनाई है.
आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा, 'आज लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) ने प्रतिबंधित संगठन एलईटी के दो नेताओं- लुकमान शाह और मसूद-उर-रहमान- के खिलाफ पंजाब पुलिस के सीटीडी द्वारा 2019 में दर्ज और अन्वेषित मामलों में मुकदमे की सुनवाई खत्म की.'
इसमें कहा गया कि अदालत ने आरोपियों को आतंकवाद निरोधी कानून 1997 की धारा 11-एन के तहत आतंकवाद के वित्त पोषण का दोषी पाया. दोनों को 15 साल की कैद के साथ ही जुर्माने की सजा सुनाई गई है.