इस्लामाबाद :पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ अपनी मुलाकात के दौरान पारस्परिक हित, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान में स्थिति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
अखबार पाकिस्तान ऑब्जर्वर की खबर के अनुसार बाजवा ने बैठक के दौरान कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता के लिए लड़ाई जारी रखेगा तथा एक समावेशी प्रशासन के गठन में मदद करेगा.
बाजवा की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शनिवार को काबुल पहुंचे, जहां तालिबान अब तक सरकार का गठन नहीं कर पाया है.