लाहौर : पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह ब्रिटेन की सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश वापस भेजने का आग्रह करेगा, क्योंकि वह भगोड़े हैं.
सूचना मामलों पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायिका फिरदौस आशिक अवान ने रविवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार इस हफ्ते ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखने पर सहमत हुई, जिसमें नवाज शरीफ के देश वापसी का अनुरोध किया जाएगा, क्योंकि वह भगोड़े हैं जो चिकित्सीय आधार पर उन्हें दी गई जमानत की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.'
उन्होंने कहा कि शरीफ अपने इलाज के लिए पिछले साल 19 नवंबर को लंदन गए थे, लेकिन वहां वह अब तक अस्पताल में भर्ती नहीं हुए. इससे मालूम चलता है कि उनकी सेहत का मामला उनके, उनकी पार्टी और मीडिया के एक वर्ग द्वारा पहले से तय था.'
अवान ने दावा किया कि शरीफ और उनके छोटे भाई शाहबाज अपने बच्चों के कारोबार को बचाने के लिए लंदन गए.
उन्होंने आरोप लगाया, 'नवाज ने अपनी सेहत के बारे में झूठ बोला.'