दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया - करतारपुर कॉरिडोर

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को तीन दिनों के लिए खोला गया है. पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेकने लिए श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पहुंच रहा है.

करतारपुर साहिब
करतारपुर साहिब

By

Published : Nov 18, 2021, 10:00 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती के अवसर पर भारत और दुनिया से आने वाले सैकड़ों सिख श्रद्धालुओं का गुरुवार को स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने यहां साप्ताहिक मीडिया वार्ता के दौरान कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर से आने वाले हजारों सिख तीर्थयात्रियों की मेजबानी कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'मैं भारत, पाकिस्तान और दुनियाभर के सिख समुदाय के लोगों को बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती के अवसर पर शुभकामनायें देता हूं.' अहमद ने कहा भारत द्वारा गलियारा पुनः खोलने का निर्णय लेने के बाद बुधवार से करतारपुर गलियारे से भी तीर्थयात्री आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'कम समय में मिली जानकारी के बावजूद पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल प्रतिक्रिया दी.' प्रवक्ता ने कहा कि करतारपुर गलियारे के अलावा भारत के तीर्थयात्री वाघा सीमा से भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई देशों से तीर्थयात्री आ रहे हैं.

पढ़ें- करतारपुर : सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया, भाजपा ने मोदी को दिया श्रेय

इस सप्ताह ढाई हजार से ज्यादा सिख तीर्थयात्री वाघा सीमा से पाकिस्तान पहुंचे हैं. इस दौरान वे करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब और ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान समेत विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details