दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

2023 में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी में पाकिस्तान - पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान 2023 में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है. जिससे डाउनलोड की गति 10 गुना बढ़कर एक गीगाबाइट प्रतिसेकंड हो जाएगी.

5g internet network
5जी इंटरनेट सेवा

By

Published : Jan 24, 2021, 8:10 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान की योजना 2023 में सबसे आधुनिक 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की है, जिससे डाउनलोड की गति 10 गुना बढ़कर एक गीगाबाइट प्रतिसेकंड (जीबीपीएस) हो जाएगी और देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई.

पाकिस्तान देश को 5जी प्रौद्योगिकी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से व्यापक कार्यढांचा विकसित कर रहा है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने 2020 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह वित्त वर्ष 2023 में 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की तैयारी कर रहा है.

कोविड-19 महामारी के मुश्किल वक्त में पाकिस्तान में डिजिटल अर्थव्यवस्था का दायरा काफी व्यापक होकर कई गुना बढ़ा है. इस संकट ने नियामकों और हितधारकों को डिजिटल अवसंरचना में सुधार के लिए प्रेरित किया.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने सबसे उन्नत 5जी इंटरनेट को वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने की मियाद 2022-23 तय की है.

पढ़ें- एयरटेल, जियो, वोडा-आइडिया ने दिए 5जी नेटवर्क परीक्षण के लिए आवेदन

इसमें कहा गया कि परीक्षण के दौरान दुनिया में 4जी इंटरनेट की गति 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की तुलना में यह 10 गुना ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details