इस्लामाबाद :पाकिस्तान की योजना 2023 में सबसे आधुनिक 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की है, जिससे डाउनलोड की गति 10 गुना बढ़कर एक गीगाबाइट प्रतिसेकंड (जीबीपीएस) हो जाएगी और देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई.
पाकिस्तान देश को 5जी प्रौद्योगिकी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से व्यापक कार्यढांचा विकसित कर रहा है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने 2020 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह वित्त वर्ष 2023 में 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की तैयारी कर रहा है.
कोविड-19 महामारी के मुश्किल वक्त में पाकिस्तान में डिजिटल अर्थव्यवस्था का दायरा काफी व्यापक होकर कई गुना बढ़ा है. इस संकट ने नियामकों और हितधारकों को डिजिटल अवसंरचना में सुधार के लिए प्रेरित किया.