दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी करेगा पाकिस्तान - विश्व पर्यावरण सम्मेलन

पाकिस्तान पांच जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' की पहली बार मेजबानी करेगा. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे सम्मान की बात बताया है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के साथ साझेदारी में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की मेजबानी करना बड़े सम्मान की बात है.

प्रधानमंत्री इमरान खान
प्रधानमंत्री इमरान खान

By

Published : May 27, 2021, 10:43 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान पांच जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' की पहली बार मेजबानी करेगा और उन कदमों को दिखाएगा जो उसने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए उठाए हैं.

'10 अरब पेड़ सुनामी कार्यक्रम' के सिलसिले में इस्लामाबाद के पास में हरिपुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के साथ साझेदारी में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की मेजबानी करना बड़े सम्मान की बात है और यह जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों को स्वीकृति है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री खान जलवायु परिवर्तन पहल से जुड़ी अहम घोषणाएं करेंगे, जिनमें 10 अरब पेड़ सुनामी कार्यक्रम, स्वच्छ हरित पाकिस्तान, इलेक्ट्रिक वाहन नीति, राष्ट्रीय उद्यान और हरित नौकरियां शामिल हैं.

विश्व पर्यावरण सम्मेलन में शामिल होंगे खान
खान चार जून की रात को विश्व पर्यावरण सम्मेलन में भी शामिल होंगे, जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, पोप फ्रांसिस और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल भी शिरकत करेंगी.

खान ने कहा कि उनकी सरकार जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठा रही हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हो सके.

यह भी पढ़ें-फ्रांसीसी राष्ट्रपति मौक्रों ने ली रवांडा नरसंहार की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उन शीर्ष दस देशों में शामिल है जो जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा जोखिम में हैं क्योंकि ग्लेशियर पिघल रहे हैं और इसका असर नदियों और कृषि पर पड़ेगा.

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details