दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान के पड़ोसी मुल्कों के साथ बैठक करेगा पाकिस्तान - Pakistan to hold meeting with Afghanistan

अफगानिस्तान के वर्तमान हालात पर चर्चा करने पाकिस्तान अफगानिस्तान के पड़ोसी मुल्कों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

pakistan
pakistan

By

Published : Sep 8, 2021, 4:21 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान अफगानिस्तान के पड़ोसी मुल्कों के विदेश मंत्रियों के साथ बुधवार को ऑनलाइन बैठक करेगा और युद्ध प्रभावित देश के वर्तमान हालात पर चर्चा करेगा.

विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी. कार्यालय के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे ,जिसमें चीन, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल होंगे.

अफगान मुद्दे पर विदेश मंत्री स्तर की यह बैठक पाकिस्तान के आमंत्रण पर हो रही है.

विदेश कार्यालय ने कहा, 'बैठक में अफगानिस्तान में पैदा हो रहे हालात की समीक्षा की जाएगी ताकि साझा चुनौतियों से निपटा जा सके, साथ ही क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए उभर रहे अवसरों की भी पहचान करने पर बातचीत होगी.'

पढ़ें :-अमेरिका ने कहा कि वह तालिबान सरकार को उसके कार्यों से आंकेगा

उम्मीद की जा रही है कि यह बैठक अफगानिस्तान के पड़ोसियों को शांतिपूर्ण तथा स्थिर अफगानिस्तान के साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के अवसर प्रदान करगी, जो मजबूत आर्थिक संबंधों के लिए अहम है.

यह बैठक पांच सितंबर को विशेष प्रतिनिधियों अथवा राजदूत स्तर की हुई चर्चा को ही आगे बढ़ाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details