दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

babur cruise missile : पाकिस्तान ने किया सफल परीक्षण, दुगुनी दूरी तक करेगी मार - बाबर क्रूज मिसाइल परीक्षण

पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली बाबर क्रूज मिसाइल (babur cruise missile) की बढ़ाई हुई रेंज के प्रारूप का सफल परीक्षण किया.

babur cruise missile
बाबर क्रूज मिसाइल

By

Published : Dec 22, 2021, 1:46 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली बाबर क्रूज मिसाइल (babur cruise missile) की बढ़ाई हुई रेंज के प्रारूप का मंगलवार को सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 900 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है, जो इसी मॉडल की एक पूर्ववर्ती मिसाइल की तुलना में दुगुनी दूरी है.

पाकिस्तानी थल सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, पाकिस्तान ने स्वदेश विकसित बाबर क्रूज मिसाइल 1बी की बढ़ाई हुई रेंज प्रारूप का आज सफल परीक्षण किया (babur cruise missile test fires).

फरवरी में, पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के पूर्ववर्ती संस्करण का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया था. उसकी क्षमता 450 किमी तक लक्ष्य को भेदने तक सीमित थी.

पाकिस्तानी थल सेना ने एक बयान में कहा, बाबर मिसाइल जमीन पर और समुद्र में अधिक सटीकता से लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.

सेना के मुताबिक बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के परीक्षण को सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जकी मांज सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने देखा.

बयान में कहा गया है कि सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक ने कूज मिसाइल प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता हासिल करने पर वैज्ञानिकों और इंजीनियर को बधाई दी. साथ ही, अपना पूरा भरोसा जताया कि यह परीक्षण पाकिस्तान के सामरिक प्रतिरोध को और मजबूत करेगा.

पढ़ें :-भारत ने किया agni prime missile का सफलतापूर्वक परीक्षण

मिसाइल के सफल परीक्षण पर राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री इमरान खान, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने वैज्ञानिकों तथा इंजीनियर को बधाई दी.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने अगस्त में पारंपरिक आयुध ले जा सकने वाली स्वदेश निर्मित रॉकेट प्रणाली फतह-1 का सफल परीक्षण किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details