दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोका

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से काबुल एयरपोर्ट से लोगों को निकालने का अभियान जारी है. वहीं, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने काबुल के लिए अपना उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है. सूत्रों ने आशंका जताई कि हवाईअड्डे के रनवे पर कूड़े के ढेर के कारण दुर्घटना हो सकती है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : Aug 22, 2021, 4:16 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए अपना उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है और फिलहाल वह किसी भी व्यक्ति को वापस नहीं ला रहा है.

पिछले सप्ताह युद्धग्रस्त देश पर तालिबान के कब्जे के बाद सरकार संचालित पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) इस्लामाबाद की एकमात्र वाणिज्य एयरलाइन थी, जो अफगानिस्तान से राजनयिकों और विदेशी नागरिकों को निकालने में मदद के लिए काबुल तक और काबुल से उड़ानों का परिचालन कर रही थी.

जियो न्यूज़ ने शनिवार को कहा कि काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम सुविधाओं और रनवे पर कूड़े के ढेर की वजह से काबुल के लिए उड़ान परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

घटनाक्रम से अवगत सूत्रों के हवाले से चैनल ने खबर दी कि काबुल हवाईअड्डे पर कोई आव्रजन अधिकारी नहीं है और न ही कोई सुरक्षा जांच की जा रही है तथा देश पर तालिबान के कब्जे के बाद से सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं.

सूत्रों ने आशंका जताई कि हवाईअड्डे के रनवे पर कूड़े के ढेर के कारण दुर्घटना हो सकती है. खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि काबुल हवाईअड्डे की सुरक्षा अमेरिका के हाथ में है और उसे सिर्फ सैन्य विमानों में रुचि है.

'रेडियो पाकिस्तान' ने भी खबर दी है कि काबुल हवाईअड्डे पर जरूरी सुविधाएं न होने की वजह से पीआईए ने अफगानिस्तान के लिए उड़ान परिचालन 'अस्थायी' रूप से रोक दिया है.

यह भी पढ़ें- काबुल हवाईअड्डे पर हालात खराब, भगदड़ में 7 अफगान मारे गए : ब्रिटिश सेना

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज के हवाले से खबर में कहा गया है कि उड़ान परिचालन अगले कुछ दिनों तक बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि पीआईए ने पांच उड़ानों के जरिए अब तक 1,500 लोगों को निकाला है, जिनमें पत्रकार, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी और पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details