दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री कुछ नहीं जानता - pakistan supreme court on corona

पाकिस्तान में इमरान सरकार कोरोना महामारी से निबटने के लिए कुछ खास योजना नहीं बना रही है. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सरकार के पास इतनी बड़ी कैबिनेट हैं, उसके बाद भी देश में कुछ नहीं हो रहा है, मतलब प्रधानमंत्री कुछ नहीं जानता है.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Apr 13, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:00 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी से निबटने में हो रही घोर लापरवाहियों का स्वत: संज्ञान लेते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने मामले की सुनवाई की और इस दौरान इमरान खान के नेतृत्व वाली संघीय सरकार और प्रांतों की सरकारों को जमकर आड़े हाथ लिया. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की पीठ ने मामले की सुनवाई की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीठ ने अदालत में सरकार का पक्ष रख रहे महान्यायवादी से कहा, 'आप ने (सरकार ने) कुछ नहीं (कोरोना से निपटने के लिए) किया है. मंत्रियों और सलाहकारों की फौज पर फौज है, लेकिन काम कुछ नहीं. सलाहकारों को केंद्रीय मंत्री का दर्जा दे दिया गया है. कथित रूप से भ्रष्ट लोगों को सलाहकार बना दिया गया है.'

इस पर महान्यायवादी ने पीठ से कहा, 'सर, आप ऐसा तो न कहें.'

जवाब में प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'मैंने कथित तौर पर भ्रष्ट कहा है.'

प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद ने कहा, 'कैबिनेट की भारी भरकम शक्ल देखें. 49 लोगों की क्या जरूरत है. सलाहकारों ने पूरी कैबिनेट पर कब्जा कर रखा है. इतनी बड़ी कैबिनेट का मतलब यह है कि प्रधानमंत्री कुछ जानता ही नहीं है.'

पढ़ें :ईरान में 111 लोगों की मौत, मृतकों की आंकड़ा हुआ 4,585

अदालत ने मामले की सुनवाई 20 अप्रैल तक स्थगित करते हुए संघीय व प्रांतीय सरकारों को कोरोना से निबटने के लिए उठाए गए ठोस कदमों पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details