दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PAK सुप्रीम कोर्ट ने छह महीने के लिए बढ़ाया जनरल बाजवा का कार्यकाल - पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा की सेवा छह महीने के लिए बढ़ाने की सशर्त अनुमति दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

जनरल बाजवा
जनरल बाजवा

By

Published : Nov 28, 2019, 10:12 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आज इमरान खान सरकार को राहत देते हुए सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा की सेवा छह महीने के लिए बढ़ाने की सशर्त अनुमति दी.

पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खान खोसा और न्यायाधीश मजहर आलम खान मियां खेल और मंसूर अली शाह ने अपने संक्षिप्त आदेश में सरकार को छह महीने के भीतर आवश्यक कानून लाने का निर्देश दिया.

जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ाया गया

बता दें कि बाजवा का तीन साल का पहला कार्यकाल बृहस्पतिवार रात खत्म हो रहा है और अब वह छह और महीनों के लिए सेना प्रमुख बने रहेंगे,

प्रधानमंत्री खान ने 19 अगस्त को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर क्षेत्रीय सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया था.

पढ़ें- पाकिस्तान: न्यायालय ने सेना प्रमुख का कार्यकाल बढ़ाने पर रोक लगाई

सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत की टिप्पणियों के बाद 19 अगस्त को जारी अधिसूचना वापस लेकर नई अधिसूचना जारी की जिसे अदालत ने बुधवार को खारिज कर सरकार को झटका दे दिया.

इसके बाद खान ने बुधवार को ही कैबिनेट की आपात बैठक कर इस स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की, जिसमें बाजवा खुद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details