इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत सहित विश्व भर से आने वाले सिख तीर्थयात्रियों को यहां उनके धार्मिक स्थलों तक जाने के लिए पूरी सुविधाएं मुहैया करा रहा है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को की. उसके एक दिन पहले भारत ने सुरक्षा और कोविड-19 आदि का जिक्र करते हुए करीब 600 सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी.
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'पाकिस्तान भारत सहित दुनिया भर के सिख यात्रियों को पाकिस्तान स्थित उनके धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए अधिकतम सुविधा मुहैया कराता है.'