दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में सभी वयस्कों के लिए कोरोना टीकाकरण की घोषणा - पाकिस्तान में कोविड टीकाकरण

पाकिस्तान सरकार ने देश के सभी व्यस्कों का कोरोना टीकाकरण करने की घोषणा की है. 27 मई से देश में 19 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू होगा.

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण

By

Published : May 26, 2021, 7:09 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान अपनी पूरी वयस्क आबादी का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण शुरू करने जा रहा है. योजना और विकास मंत्री असद उमर ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार से 19 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू होगा.

पाकिस्तान में अब तक 30 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था. देश में अब तक सिर्फ पांच प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया गया है.

टीकाकरण प्रक्रिया सुस्त
पाकिस्तान में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में कमी आई है, लेकिन टीकाकरण प्रक्रिया सुस्त है. पाकिस्तान में टीकाकरण चीन में बने टीकों से किया जा रहा है.

पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 9,08,576 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 20,465 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है.

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details