इस्लामाबाद/नई दिल्ली : एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान के दो आतंकी शिविर को नष्ट कर दिया था और उनके 10 सैनिकों को भी मार गिराया था. आज पाकिस्तान ने इस पर जवाब दिया है. उसने बड़ी ही बेशर्मी ने कहा है कि ऐसी कोई घटना हुई नहीं.
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टर के दूसरी तरफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में छह से 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिये गए.