दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने बहुपक्षवाद पर संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय सत्र में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया - भारत सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का प्रबल दावेदार

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया साथ ही उसने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता में विस्तार का भी विरोध किया. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया
शाह महमूद कुरैशी

By

Published : Jul 18, 2020, 8:32 AM IST

संयुक्त राष्ट्रः पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में बहुपक्षवाद पर एक उच्चस्तरीय सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया. साथ ही उसने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता में विस्तार का भी विरोध किया.

हाल ही में कोविड-19 से उबरे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने संबोधन के दौरान यह मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षवाद की पूरी अवधारणा वर्चस्ववाद, जबरदस्ती और मनमाने ढंग से बल प्रयोग के कारण खत्म हो गई है.

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जा रहे जुल्म और ज्यादतियों के लेकर चिंतित है.

उन्होंने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता में विस्तार का भी विरोध किया.

उल्लेखनीय है कि भारत सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का प्रबल दावेदार है और वह बार-बार इस विश्व निकाय में सुधार तथा विस्तार की पैरवी करता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details