दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दूसरी बार कोरोना संक्रमित - पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कोरोना के लक्षण

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi test covid-19) दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

Pakistan President Arif Alvi test COVID-19 positive for second time
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दूसरी बार कोरोना संक्रमित

By

Published : Jan 7, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 12:33 PM IST

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi test covid-19) दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने हल्का बुखार महसूस किया, इसके अलावा उन्हें कोई अन्य लक्षण नहीं है. उन्होंने लोगों से कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.

आरिफ अल्वी ने ट्वीट किया, 'मुझे दूसरी बार कोरोना हुआ है. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पिछले 4 -5 दिनों से गले में खराश थी और ठीक हो रही थी. दो रात पहले कुछ घंटों के लिए हल्का बुखार महसूस हुआ. इसके आलावा कोई अन्य लक्षण नहीं. तो दोस्तों कृपया फिर से सावधानियां बरतें, और कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करें.'

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कोरोना के लक्षण महसूस किये जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित पाये गये. कोरोना पूरे विश्व में तांडव मचा रहा है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर जारी है.

खबरों के अनुसार पाक राष्ट्रपति अल्वी ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी कई गई SOP का पालन करें.

ये भी पढ़ें- चीन के शिआन शहर ने कोविड-19 के चलते विदेशी उड़ानें रद्द कीं

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के राष्ट्र्रपति आरिफ अल्वी इससे पहले गत वर्ष 29 मार्च को पहली बार कोरोना संक्रमित हुए थे. हालांकि उस समय उन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ही ली थी.

Last Updated : Jan 7, 2022, 12:33 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details