इस्लामाबाद:पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi test covid-19) दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने हल्का बुखार महसूस किया, इसके अलावा उन्हें कोई अन्य लक्षण नहीं है. उन्होंने लोगों से कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.
आरिफ अल्वी ने ट्वीट किया, 'मुझे दूसरी बार कोरोना हुआ है. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पिछले 4 -5 दिनों से गले में खराश थी और ठीक हो रही थी. दो रात पहले कुछ घंटों के लिए हल्का बुखार महसूस हुआ. इसके आलावा कोई अन्य लक्षण नहीं. तो दोस्तों कृपया फिर से सावधानियां बरतें, और कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करें.'
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कोरोना के लक्षण महसूस किये जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित पाये गये. कोरोना पूरे विश्व में तांडव मचा रहा है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर जारी है.