लाहौर :पाकिस्तान की एजेंसियों ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने वाघा सीमा के पास स्थित आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के पुलिस थाने पर एक संभावित हमला होने से पहले ही रोक लिया और आत्मघाती हमलावर को मार गिराया.
सीटीडी के प्रवक्ता ने अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति ने यहां बुरकी रोड पर स्थित पुलिस थाने में सुबह घुसने का प्रयास किया.
प्रवक्ता ने कहा, 'जब वह सुरक्षा चौकी पर पहुंचा, तो वहां तैनात सुरक्षा जांच अधिकारी से उसका नाम पूछा. आतकंवादी ने तत्काल सीटीडी अधिकारी पर अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, लेकिन उसका निशाना चूक गया. सीटीडी अधिकारी ने हमले का जवाब दिया और हमलावर मौके पर ही ढेर हो गया. मृतक की जांच करने पर उसके पास से आत्मघाती जैकेट मिला.'
उन्होंने कहा कि हमलावर के पास से दो हथगोले और पांच कारतूस समेत एक पिस्तौल बरामद हुई है.