दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान का चरमपंथी इस्लामी नेता साद रिजवी गिरफ्तार - गुलाम मोहम्मद डोगर ने बताया

पाकिस्तान में एक चरमपंथी इस्लामी राजनीतिक दल के नेता साद रिजवी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. रिजवी के समर्थकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

Pakistan
Pakistan

By

Published : Apr 12, 2021, 10:31 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान में एक चरमपंथी इस्लामी राजनीतिक दल के नेता साद रिजवी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे एक दिन पहले रिजवी ने सरकार को धमकी दी थी कि अगर पैगंबर मुहम्मद के चित्र बनाने के मुद्दे पर फ्रांस के राजदूत को देश से नहीं निकाला गया तो इसके विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे.

लाहौर पुलिस के प्रमुख गुलाम मोहम्मद डोगर ने बताया कि रिजवी को कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए गिरफ्तार किया गया है. रिजवी ने कहा कि सरकार ने प्रतिबद्धता जताई थी कि फ्रांस में पैगंबर के चित्र प्रकाशित करने के मुद्दे पर फ्रांस के राजदूत को 20 अप्रैल से पहले देश के बाहर निकाल दिया जाएगा.

सरकार का कहना है कि उसने केवल इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की थी. डोगर ने गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. रिजवी के समर्थकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

सोमवार को उन्होंने लाहौर की कुछ सड़कें अवरुद्ध कर दीं जिसके बाद सरकार ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. रिजवी के पिता खादिम हुसैन रिजवी के आकस्मिक निधन के बाद साद रिजवी तहरीक ए लबैक पाकिस्तान पार्टी का नेता बन गया था. रिजवी के समर्थक, देश के ईशनिंदा कानून को रद्द नहीं करने के लिए सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सेंट विंसेंट के कैरेबियाई द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कई लोगों ने छोड़ा घर

पार्टी चाहती है कि सरकार फ्रांस के सामान का बहिष्कार करे और फरवरी में रिजवी की पार्टी के साथ हस्ताक्षरित करारनामे के तहत फ्रांस के राजदूत को देश से बाहर निकाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details