इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की संसद में एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने अलकायदा के ओसामा बिन लादेन को 'शहीद' बता दिया है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ जंग में साथ देना ही नहीं चाहिए था.
पाक पीएम इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को बताया 'शहीद' - Pakistan Prime Minister
इमरान खान ने अलकायदा के सरगना ओसमा बिन लादेन को शहीद बताया है. बता दें कि अमेरिकी सेना ने लादेन को पाकिस्तान में उसके घर में घुसकर मारा था.
इमरान खान
अमेरिका पर नाराजगी जताते हुए खान ने कहा कि अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को शहीद कर दिया. इसके बाद पूरी दुनिया पाकिस्तान की ही बेइज्जती करने लगी.
बता दें कि इमरान खान ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है जब पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंंकी संगठनों को पनाह देने का आरोप उस पर लग रहा है.