इस्लामाबाद : पाकिस्तान 2023 से पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकी यानी 5जी को लाने की तैयारी कर रहा है. मंगलवार को मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
पिछले तीन साल के दौरान पाकिस्तान के दूरसंचार उद्योग को 1.2 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है. इससे देश का दूरसंचार उद्योग 16.9 अरब डॉलर का हो गया है.
'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्रालय ने हाल में प्रधानमंत्री इमरान खान के समक्ष प्रस्तुतीकरण में कहा कि भविष्य के डिजिटलीकरण और 5जी जैसी नई प्रौद्योगिकी के लिए 'गहराई से फाइबर' लगाने का काम यूनिवर्सल सर्विस फंड (यूएसएफ) से किया जा रहा है.