दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कराची एयरस्पेस बंद, पाक कर रहा है मिसाइल परीक्षण की तैयारी - कराची के पास से मिसाइल परीक्षण

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक NOTAM जारी कर बताया कि कराची हवाई क्षेत्र के तीन मार्ग बंद कर दिए गए है. पाक कराची के पास स्थित उड़ान परीक्षण रेंज से मिसाइल परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है.

मिसाइल परीक्षण

By

Published : Aug 28, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कराची हवाईअड्डे के सभी अंतररार्ष्ट्रीय उड़ानों के तीन मार्गो को बंद कर दिया है. इसी बीच पाकिस्तान ने अपने एयरमैन और नेवी को मिसाइल टेस्टिंग को लेकर एक नोटिस जारी किया है. पाक कराची के पास स्थित सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज से संभावित मिसाइल टेस्ट करने की तैयारी में है.

पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्टिंग को लेकर एयरमैन और नेवी को नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक मिसाइल की टेस्टिंग कराची के एयरस्पेस में ही होगी.

पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूर्ण रूप से बंद' कर रहा है. उनके यह कहने के ठीक एक दिन बाद ही ऐसा हुआ. विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी किए एक नोटिस में एयरमैन (एनओटीएएम) को यह सूचना दी गई है. इसमें कहा गया है कि कराची जाने वाली सभी उड़ानों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक इस संशोधन का पालन करना होगा.

पढ़ें-पाकिस्तान ने फिर बंद किया भारत के लिए अपना हवाई मार्ग

बता दें, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के भारत के फैसले से पाक बौखलाया हुआ है. इसके बाद से ही पाकिस्तानी शासकों की बयानबाजियां और गीदड़ भभकियों का दौर जारी है.

इस मुद्दे पर पाक यूएन को लेटर भेज रहा है, वहीं, इमरान खान परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं युद्धोन्मादी बयानों के बीच पाक के बड़बोले रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच अक्टूबर-नवंबर में पूर्ण युद्ध होगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details