नई दिल्ली: पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कराची हवाईअड्डे के सभी अंतररार्ष्ट्रीय उड़ानों के तीन मार्गो को बंद कर दिया है. इसी बीच पाकिस्तान ने अपने एयरमैन और नेवी को मिसाइल टेस्टिंग को लेकर एक नोटिस जारी किया है. पाक कराची के पास स्थित सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज से संभावित मिसाइल टेस्ट करने की तैयारी में है.
पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्टिंग को लेकर एयरमैन और नेवी को नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक मिसाइल की टेस्टिंग कराची के एयरस्पेस में ही होगी.
पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूर्ण रूप से बंद' कर रहा है. उनके यह कहने के ठीक एक दिन बाद ही ऐसा हुआ. विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी किए एक नोटिस में एयरमैन (एनओटीएएम) को यह सूचना दी गई है. इसमें कहा गया है कि कराची जाने वाली सभी उड़ानों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक इस संशोधन का पालन करना होगा.