इस्लामाबाद : देश में जल्द चुनाव के आह्वान को मजबूत करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की लोगों की मांग उचित है.
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीपीपी ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ शहर के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं और प्रदर्शन करने के साथ ही प्रधानमंत्री से पद छोड़ने के लिए कहा. इस दौरान पीपीपी के उपाध्यक्ष सीनेटर शेरी रहमान ने सदर के रीगल चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीपीपी हमेशा पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री का इस्तीफा लोगों की मांग जायज है.
उन्होंने कहा कि इस अक्षम सरकार के विरोध में हर कोई सड़कों पर है और प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने के लिए कह रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान में मुद्रास्फीति नौ प्रतिशत तक पहुंच गई है जो इस क्षेत्र के अन्य दक्षिण एशियाई देशों की तुलना में कहीं अधिक है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने इस संकट को ठीक करने के बजाय महंगाई और बढ़ने की चेतावनी भी दी है.