दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीपीपी ने इमरान के इस्तीफे की मांग को ठहराया सही,कहा- जल्द हो चुनाव

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने देश में जल्द चुनाव के आह्वान को मजबूत करते हुए कहा है कि मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की लोगों की मांग उचित है.

पीपीपी
पीपीपी

By

Published : Oct 30, 2021, 8:24 PM IST

इस्लामाबाद : देश में जल्द चुनाव के आह्वान को मजबूत करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की लोगों की मांग उचित है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीपीपी ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ शहर के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं और प्रदर्शन करने के साथ ही प्रधानमंत्री से पद छोड़ने के लिए कहा. इस दौरान पीपीपी के उपाध्यक्ष सीनेटर शेरी रहमान ने सदर के रीगल चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीपीपी हमेशा पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री का इस्तीफा लोगों की मांग जायज है.

उन्होंने कहा कि इस अक्षम सरकार के विरोध में हर कोई सड़कों पर है और प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने के लिए कह रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान में मुद्रास्फीति नौ प्रतिशत तक पहुंच गई है जो इस क्षेत्र के अन्य दक्षिण एशियाई देशों की तुलना में कहीं अधिक है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने इस संकट को ठीक करने के बजाय महंगाई और बढ़ने की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, आठ की मौत

रहमान ने कहा, यही कारण है कि पीपीपी आज अपंग मुद्रास्फीति और तथाकथित नया पाकिस्तान में असहनीय जीवन स्थितियों के खिलाफ मार्च कर रहा है. विरोध प्रदर्शन शहर के छह जिलों में आयोजित किए गए जहां विपक्षी दल के विभिन्न नेताओं ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

पीपीपी के सिंध में सत्तारूढ़ होने से उसे पुलिस का भी समर्थन मिला. फलस्वरूप विरोध प्रदर्शनों को सुविधाजनक बनाने के लिए सड़कों पर यातायात की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया गया. इसके अलावा पीपीपी नेताओं ने इमरान सरकार पर मुद्रास्फीति और व्यापारिक गतिविधियों में गिरावट को लेकर हमला बोला है. पीपीपी का कहना है कि महंगाई की वजह से देश में मानवीय संकट पैदा हो रहा है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details