दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत के नए सेना प्रमुख के बयान पर झल्लाया पाक, दी ऐसी प्रतिक्रिया

भारत के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा कि भारत को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करने का अधिकार है. इसपर पाक ने झल्लाते हुए प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सेना प्रमुख के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए खारिज कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jan 2, 2020, 9:29 AM IST

pakistan foreign ministry
फाइल फोटो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के नए सेना प्रमुख के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया कि भारत को नियंत्रण रेखा के पार एहतियातन हमला करने का अधिकार है.

मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के महज कुछ ही घंटे बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने एक साक्षात्कार में कहा था कि भारत को आतंकी खतरे वाले स्रोतों पर एहतियातन हमला करने का अधिकार है.

उन्होंने कहा था कि सीमापार आतंकवाद पर देश की जबर्दस्त कार्रवाई की नई सोच की झलक दृढ़तापूर्वक दिखा दी गई है.

सेना प्रमुख ने कहा था, 'अगर पाकिस्तान, राज्य प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति को नहीं रोकता है तो हमारे पास ऐसी स्थिति में आतंक के खतरे वाले स्रोतों पर हमला करने का अधिकार है और सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट अभियान के दौरान हमारे जवाब में इस सोच की पर्याप्त झलक मिल चुकी है.'

पढ़ें-पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची भारत के साथ साझा की

उनके इस बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'हम नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एहतियात के तौर पर हमला करने के भारत के नए सेना प्रमुख के गैर जिम्मेदाराना बयान को खारिज करते हैं.'

बयान में आगे कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के आक्रामक कदम को विफल करने के पाकिस्तान के निश्चय और तैयारी पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details