इस्लामाबाद : पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) का अगला सत्र अप्रैल 2022 में होने तक पाकिस्तान उसकी 'ग्रे सूची' में बना रह सकता है. मंगलवार को एक खबर में यह जानकारी दी गयी.
'द न्यूज इंटरनेशनल' द्वारा पेरिस से प्रकाशित एक खबर के अनुसार एफएटीएफ का तीन दिवसीय सत्र 19 से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा और ऐसी संभावना है कि मंगलवार के सत्र में सूचित किया जा सकता है कि पाकिस्तान ने अभी एफएटीएफ के मानदंडों को पूरा नहीं किया है.
खबर में जर्मन मीडिया संस्थान डायचे वेले के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान को 'ग्रे सूची' से हटाने का फैसला अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाले एफएटीएफ के अगले सत्र में लिया जा सकता है.