इस्लामाबाद : सुरक्षा कारणों से काबुल छोड़ने की इच्छा रखने वाले सभी राजनयिकों, विदेशियों और पत्रकारों को पाकिस्तान 'वीजा ऑन अराइवल' जारी कर रहा है.
गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Interior Minister Sheikh Rashid Ahmed ) ने बुधवार को कहा कि रविवार से राजनयिकों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए काम करने वाले कर्मचारियों सहित 900 विदेशी नागरिक काबुल से हवाई यात्रा कर पाकिस्तान पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से आने वाले विदेशियों को हवाई अड्डों और सीमाओं पर ट्रांजिट वीजा भी जारी किया जा रहा है ताकि वे अपने देश लौट सकें.