दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने मंदिर आने के लिए 112 भारतीयों को जारी किया वीजा - श्री कटास राज मंदिर की यात्रा

पाकिस्तान ने पंजाब के चकवाल जिले के एक प्रमुख हिंदू मंदिर(hindu temple ) परिसर में आने के लिए मंगलवार को 112 भारतीय तीर्थयात्रियों(Indian pilgrims ) को वीजा जारी(issued visa ) किया.

Pakistan issues visa to 112 Indians to visit Hindu temple in Punjab province
पाकिस्तान ने मंदिर आने के लिए 112 भारतीयों को जारी किया वीजा

By

Published : Dec 15, 2021, 7:47 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने पंजाब के चकवाल जिले के एक प्रमुख हिंदू मंदिर परिसर में आने के लिए मंगलवार को 112 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया.

नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'ये तीर्थयात्री 17-23 दिसंबर तक श्री कटास राज मंदिर की यात्रा(Visit to Shri Katas Raj Mandir ) करेंगे, जिसे किला कटास या कटास मंदिर परिसर के रूप में भी जाना जाता है.'

ये भी पढ़ें- चीन में ओमीक्रोन का दूसरा मामला सामने आया

इसने कहा, 'भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग(Pakistan High Commission in India ) ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को पंजाब, पाकिस्तान में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की यात्रा के लिए आज 112 वीजा जारी किए.' कटास राज मंदिर परिसर एक तालाब के चारों ओर बना है, जिसे हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details