इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने पंजाब के चकवाल जिले के एक प्रमुख हिंदू मंदिर परिसर में आने के लिए मंगलवार को 112 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया.
नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'ये तीर्थयात्री 17-23 दिसंबर तक श्री कटास राज मंदिर की यात्रा(Visit to Shri Katas Raj Mandir ) करेंगे, जिसे किला कटास या कटास मंदिर परिसर के रूप में भी जाना जाता है.'