दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला, PAK पूरी दुनिया के लिए कैंसर : अल्ताफ हुसैन - MQm target pak govt

पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टियों में से एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि अनुच्छेद को निरस्त करना भारत का आंतरिक मामला है. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान को पूरी दुनिया लिए कैंसर करार दिया है.

अल्ताफ हुसैन ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 2, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:16 AM IST

लंदन: ब्रिटेन में निर्वासित पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि द्वारा अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यह फैसला लोगों के समर्थन से लिया और 370 को निरस्त कर दिया.

बता दें कि 65 वर्षीय हुसैन ने 1990 के दशक में शरण का अनुरोध किया और बाद में ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त की. वो पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक (MQM)पर मजबूत पकड़ रखते हैं. विशेषकर पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची पर.

शनिवार को प्रसारित एक लाइव संबोधन में हुसैन भारत सरकार के फैसले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर कब्जा करने करने के लिए पाकिस्तान को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

अल्ताफ हुसैन का बयान

इस दौरान हुसैन ने कहा, 'यह भारत के लोगों के भारी समर्थन के साथ भारत सरकार का निर्णय था. अगर पाकिस्तान में साहस है, तो उन्हें भी पीओके को पाकिस्तान में छोड़ देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 370 को निरस्त करना भारत का आंतरिक मामला था.

MQM ने कराची में तीन दशकों से राजनीति में अपना वर्चस्व कायम रखा है. इसका उर्दू बोलने वाले मुहाजिरों की घनी आबादी वाले मजदूर वर्ग का बड़ा समर्थन हासिल है.यह वो लोग हैं जो 1947 में भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले गए थे.

पाक की जनता गुमराह
गौरतलब है कि ब्रिटेन में निर्वासित होने के बाद अल्ताफ हुसैन नियमित रूप से उप-महाद्वीप में विकास पर बयान जारी करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने ताजा बयान में ने कहा कि पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठान पिछले 72 वर्षों से कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता को गुमराह और धोखा दे रहे हैं.

अल्ताफ हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य शासन और नेताओं को अब यह ड्रामा अब यहीं खत्म कर देना चाहिए या फिर सेना को पाकिस्तान में भेज कर जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र करना चाहिए.

पढ़ें -पाकिस्तान की MQM पार्टी के नेता अल्ताफ ने गाया 'सारे जहां से अच्छा'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों का दुरुपयोग करता है उनसे कश्मीर पाकिस्तान हिस्सा है नारा लगवाता है, अपना झंडा फहरवाता है, और कश्मीरियों के पास कोई ऑप्शन नहीं होता वो यह सब करते हैं.

भारत पर भी लगाए आरोप
अल्ताफ हुसैन ने पाकिस्तान की सरकार पर महाजिर, बलूच और पश्तूनों की सामूहिक हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने भारतीय मीडिया पर ऐसे नरसंहार की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए इसे निराशाजनक करार दिया.

एमक्यूएम सचिवालय द्वारा प्रचारित वीडियो के कुछ संस्करण भारत के समर्थन के संकेत के रूप में हुसैन के गायन 'सारे जहां से अच्छा' को दर्शाते हैं. हालांकि, वीडियो का सही समय और स्थान असत्यापित है.

पाक को बताया कैंसर
बता दें कि हुसैन ने 22 अगस्त, 2016 को एक उग्र भाषण दिया था, जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कराची में एक मीडिया कार्यालय में तोड़फोड़ की और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए थे. एमक्यूएम सुप्रीमो ने न केवल पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए बल्कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया के लिए एक कैंसर करार दिया.

(पीटीआई इनपुट)

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details