इस्लामाबाद : तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lt Gen Faiz Hameed ) शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युद्ध से थके हुए देश में 'सब ठीक हो जाएगा.'
आईएसआई प्रमुख के दौरे की घोषणा नहीं की गई थी. 'पाकिस्तान ऑब्जर्वर' अखबार की खबर के मुताबिक, 'इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस' (ISI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों का एक शिष्टमंडल आगामी तालिबान सरकार से बातचीत के लिए काबुल पहुंचा.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की मदद करेगा पाकिस्तान : बाजवा