दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कतर के अमीर को पाकिस्तान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित - कतर के अमीर को सम्मान

पाकिस्तान की यात्रा पर गए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी को पाकिस्तान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया साथ ही दोनों देशों ने व्यापार के क्षेत्र में सहयोग करने सहित कई अन्य मुद्दों पर समझौता किए.

अमीर शेख तमीम को सम्मान

By

Published : Jun 23, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 5:47 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित किया.

जानकारी का ट्वीट

इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत की और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग करने, वित्तीय खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान, धन-शोधन रोधी और आतंकी वित्तपोषण की जाँच करने पर सहमति व्यक्त की.

अमीर शेख तमीम
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और कतर में उनके समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी राष्ट्रपति हाउस में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों में शामिल रहे.
बता दें कि शेख अल थानी 2013 में सत्ता में आने के बाद से अपनी दूसरी पाकिस्तान यात्रा पर हैं. इससे पहले, उन्होंने मार्च 2015 में पाकिस्तान का दौरा किया था.

पढ़ें- ईरान की चेतवानी: गोली चली, तो अमेरिका जल जाएगा

प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्यक्तिगत रूप से शनिवार को नूर खान एयरबेस में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी का स्वागत किया.

मेहमान नेता ने कतर नेशनल फुटबॉल टीम की जर्सी को प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तुत किया और पूर्व क्रिकेटर द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट प्राप्त किया.

Last Updated : Jun 23, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details