इस्लामाबाद : पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान ने प्रतिबंधित आतंकी समूह तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के मुद्दे पर अफगान तालिबान से इस उम्मीद के साथ बातचीत की थी कि अफगानिस्तान के भू-भाग का इस्तेमाल उसके खिलाफ नहीं किया जाएगा.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद युद्धग्रस्त देश की जेलों से टीटीपी कमांडरों को रिहा किये जाने की खबरों पर अहमद की यह टिप्पणी आई है. टीटीपी या पाकिस्तानी तालिबान के आतंकवादियों ने हाल के वर्षों में पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है.
अहमद ने जियो न्यूज से कहा, 'टीटीपी मुद्दे पर हमने तालिबान से बातचीत की और उससे कहा कि पाकिस्तान अपने भू-भाग का इस्तेमाल अफानिस्तान के खिलाफ नहीं करने देगा और उसे उम्मीद है कि अफगानिस्तान भी अपने भू-भाग का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं करने देगा.'