इस्लामाबाद : एशिया में पाकिस्तान में स्तन कैंसर की दर सर्वाधिक है. देश में हर साल लगभग 90,000 महिलाएं इस बीमारी से पीड़ित पाई जाती हैं, जिनमें से करीब 40,000 की मौत हो जाती है. डॉन न्यूज ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि प्रत्येक 10 पाकिस्तानी महिलाओं में से एक को उसके जीवन में स्तन कैंसर की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इन आंकड़ों का जिक्र रविवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित आयोग ‘कॉमसैट्स’ द्वारा आयोजित वेबिनार में किया गया.