संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा: भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने की वैश्विक मांग को पूरा करने में नाकाम रहा है और उसकी सरजमीं पर ऐसे आतंकवादी पैदा हुए हैं जिन्होंने दक्षिण एशिया के साथ दुनिया भर में लोगों का चैन छीन लिया है.
संयुक्त राष्ट्र, जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन बधे ने कहा कि 'पाकिस्तान ने इस वास्तविकता को नजरअंदाज किया है कि वह आतंकवादी संगठनों को पोषित करने की अपनी ही नीतियों का शिकार हो गया है.' यह बात उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सामान्य चर्चा के दौरान पाकिस्तान और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) द्वारा दिए गए बयानों के जवाब में कहीं.