इस्लामाबाद : गुजरांवाला के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घूमान का पालतू कुत्ता गुम हो गया जिसके बाद पूरा प्रशासन उसकी तलाश में जुट गया. पुलिस ने इस कुत्ते की खोज में घर-घर तलाशी ली, इतना ही नहीं लाउडस्पीकर के जरिए पूरे शहर में गुमशुदगी का ऐलान भी करवाया गया.
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक गेट खुला होने के कारण कुत्ता खुद की घर छोड़कर कहीं चला गया.
आयुक्त की शिकायत पर गुजरांवाला नगर निगम और पुलिस के कर्मचारी सक्रिय हो गए और आयुक्त आवास के आसपास घर-घर तलाशी शुरू कर दी गई.
पढ़ें :-पच्चीस लाख से ज्यादा बार देखा गया इस कुत्ते का वीडियो, आप भी देखिए
कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से एक रिक्शा पर लापता कुत्ते के बारे में घोषणा की. एमसी स्टाफ ने स्थानीय लोगों को तलाशी अभियान के दौरान कुत्ते के पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि पालतू कुत्ता लापता हो गया था.