दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक सरकार ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट के बारे में पीआईए से मांगा स्पष्टीकरण

22 मई को पीआईए का एक विमान कराची में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी. इमरान सरकार ने पीआईए के विमान के पायलट द्वारा एटीसी के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पत्र पर स्पष्टीकरण मांगा है.

By

Published : Jun 5, 2020, 8:13 PM IST

pak gov on plane crash
इमरान खान (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने देश के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) से उसके उस पत्र के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें कहा गया था कि पिछले महीने कराची में दुर्घटनाग्रस्त हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन (पीआईए) के विमान के पायलट ने विमान यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के निर्देशों का पालन नहीं किया. सरकार ने कहा है कि इस प्रकार की जानकारी पहले जांच बोर्ड को देनी चाहिए.

नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने धन की कमी से जूझ रही पीआईए को दो जून को लिखे पत्र में कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पायलट ने विमान यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के निर्देशों का पालन नहीं किया.

पत्र पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित हुआ था और इससे सरकार को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार सरकार ने कहा है कि 22 मई को हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए पहले ही बोर्ड का गठन किया है और इस प्रकार की जानकारी पहले बोर्ड को दी जानी चाहिए थी.

पढ़ें :पाक विमान दुर्घटना जांच : दो जून से शुरू होगी ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग

पीआईए का विमान 22 मई को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें तीन बच्चों समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी और सौभाग्यवश दो यात्री बच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details