इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सरकार ने 'भगोड़ा' घोषित कर दिया है. पाक सरकार ने लंदन में अपने डॉक्टरों से मेडिकल रिपोर्ट पेश न करके जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में नवाज को भगोड़ा घोषित किया. बुधवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई.
शरीफ (70) इलाज के लिए पिछले साल नवंबर में लंदन रवाना हुए थे. लाहौर उच्च न्यायालय ने मेडिकल आधार पर उन्हें चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी.
शरीफ के डॉक्टर के अनुसार, तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ को दिल की गंभीर बीमारी है जिसके लिए उनकी सर्जरी होनी है.
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, सरकार ने मंगलवार को शरीफ की जमानत अवधि न बढ़ाने और उन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित बोर्ड के समक्ष मेडिकल रिपोर्ट पेश न करके जमानत शर्तों का उल्लंघन करने के लिए 'भगोड़ा' घोषित किया.