इस्लामाबाद :पाकिस्तान को 2022 के लिए जी-77 (Group of 77) का नया अध्यक्ष चुना गया है. इसकी बैठक के लिए इस्लामाबाद ने विकास के एजेंडे पर ध्यान रखने का वादा किया है जिसमें ऋण की पुनर्संरचना, जलवायु के लिए वित्तीय योगदान और अवैध वित्तीय संचरण को खत्म करना शामिल है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यहां बयान जारी कर बताया कि 'समूह 77 और चीन' की 45वीं मंत्रिस्तरीय बैठक मंगलवार को डिजिटल तरीके से हुई. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बैठक को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर विश्वास जताने के लिए जी-77 के 134 सदस्यों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि दुनिया तीन संकटों -कोविड-19 महामारी और इसके दुष्प्रभाव, सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा 2030 को लागू करने की चुनौती और जलवायु आपदा के खतरे का सामना कर रही है.