दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद कोरोना वायरस से संक्रमित - coronavirus in pakistan

पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. शफकत महमूद ने मार्च में कोरोना वायरस का टीका लगवाया था, लेकिन इसके बावजूद वह इस वायरस से संक्रमित हो गए.

शफकत महमूद
शफकत महमूद

By

Published : May 25, 2021, 4:36 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने मंगलवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है लेकिन उनमें इस वायरस के हल्के लक्षण हैं.

महमूद ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. मुझ में हल्के लक्षण है लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. इंशाअल्लाह, जल्द ठीक हो जाऊंगा.'

बता दें कि शफकत महमूद ने मार्च में कोरोना वायरस का टीका लगवाया था, लेकिन इसके बावजूद वह इस वायरस से संक्रमित हो गए.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस
पाकिस्तान में पिछले साल फरवरी में यह महामारी शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और कई सरकारी अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 905,852 मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी से 20,400 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details