नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. सूचना के मुताबिक पाक लद्दाख की सीमा पर युद्ध की सामग्री जमा कर रहा है.उसने अब तक तीन C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट स्कार्दू एयरबेस पर तैनात कर दिए हैं. .
सरकारी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाके की तरफ अपनी सेना को बढ़ाना भी शुरू किया है.एयरक्राफ्ट में कुछ सामग्रियां लेकर आया है. ये एयरबेस भारत के लद्दाख के पास पड़ता है. भारत की एजेंसियां पाकिस्तान की हर एक चाल पर नजर बनाए हुए है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने स्कार्दू एयरबेस के पास JF-17 फाइटर प्लेन की भी तैनाती करने की तैयारी में है.
इस पर भारतीय खुफिया एजेंसी ,भारतीय वायु सेना और सेना के साथ पाकिस्तानी एअर फोर्स पर कड़ी निगरानी रख रहे है.
बता दें कि पाकिस्तान c-130 परिवहन विमान के पुराने संस्करण का उपयोग कर रहा है. यह काफी पहले अमेरिका द्वारा पाकिस्ताान को आपूर्ति किया गया था.