इस्लामाबाद :पाकिस्तान पोलियो मुक्त देश हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान सालों से अपंग बीमारी से लड़ रहा है, जिसके कारण वह अगला पोलियो मुक्त देश हो सकता है.
पाक मीडिया के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ की कंट्री रिप्रेजेंटेटिव पलिता महिपाला ने शनिवार को वर्ल्ड पोलियो डे के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया.
महीपाला ने कहा कि पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम और भागीदारों ने पुष्टि की है कि वे पाकिस्तान में अडिग रहेंगे.
उन्होंने कहा कि टीके और कोरोना लॉकडाउन के बारे में गलत धारणाओं जैसी भारी चुनौतियों के कारण, पोलियो के खिलाफ प्रयास प्रभावित हुए हैं. पोलियो कार्यक्रम अपने सहयोगियों के साथ गतिविधियों को बढ़ाने में सक्षम हो गया है, जो पाकिस्तान में पोलियो को खत्म करने का संकल्प है, जैसा कि हाल ही में अफ्रीका ने किया है.