इस्लामाबद : गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) की सलाह पर यह कदम उठाया गया है. इसे मुल्क में कोविड-19 महामारी से निपटने की आधिकारिक जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि एनसीओसी की सलाह पर तोरखम सरहद पर आज से सभी तरह का प्रवास प्रस्थान और आगमन एनसीओसी के नए दिशा-निर्देशों आने तक बंद रहेगा.
पेशावर को जलालाबाद और काबुल से जोड़ने वाला तोरखम अफगानों के लिए पाकिस्तान का प्रवेश द्वार है और हर दिन हजारों लोग इसे पार करते हैं. अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान में महामारी के साथ-साथ कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के कारण इसे बंद किया गया है. अफगानिस्तान में तालिबान अपना प्रभाव तेजी से बढ़ा रहा है. इस बीच पाकिस्तान में 30 जून के बाद पहली कोरोना वायरस के एक हजार से कम मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.16 फीसदी रही.