इस्लामाबाद :पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 नवंबर से 10 जनवरी तक फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया है. पाकिस्तान के शिक्षा मंत्रालय की एक बैठक में सोमवार को यह निर्णय लिया गया. पाकिस्तान में दो महीने पहले स्कूल-कॉलेज खोले गए थे.
संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने चारों प्रांत के शिक्षा मंत्रियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तथा गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता की.
महमूद ने कहा कि निर्णय लिया गया है कि सभी स्कूल, कॉलेज तथा विश्वविद्यालय ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन जारी रखेंगे और सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 नवंबर से 24 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक होंगी. संस्थान 11 जनवरी को खुलेंगे, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की जाएगी.