दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की पनडुब्बी को अपने जलक्षेत्र में घुसने से रोका : पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना का दावा है कि पिछले सप्ताह भारत की एक पनडुब्बी को पाकिस्तानी जलक्षेत्र में घुसने से रोक दिया. पाकिस्तानी सेना ने कथित घटना की एक छोटी वीडियो फुटेज भी जारी की है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : Oct 19, 2021, 9:12 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को दावा किया कि उसने पिछले सप्ताह भारत की एक पनडुब्बी को पाकिस्तानी जलक्षेत्र में घुसने से रोक दिया. इसने एक बयान में कहा कि घटना 16 अक्टूबर को हुई, जब पाकिस्तानी नौसेना के एक गश्ती विमान ने भारतीय पनडुब्बी की मौजूदगी का पता लगाया.

बयान में कहा गया कि नौसेना ने '16 अक्टूबर को भारतीय पनडुब्बी का पता लगाया और उसे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में घुसने से रोक दिया गया.' पाकिस्तान की सेना ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए पाकिस्तानी नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है. बयान में कहा गया कि यह इस तरह की तीसरी घटना है, जब भारतीय पनडुब्बी का समय से पहले ही पता लगा लिया गया और उसे रोक दिया गया. सेना ने कथित घटना की एक छोटी वीडियो फुटेज भी जारी की.

बयान में दावा किया गया है कि इस तरह की एक घटना पिछली बार मार्च 2019 में हुई थी, जब पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय पनडुब्बी का पता लगाकर उसे देश के जलक्षेत्र में घुसने से रोक दिया था. इसमें दावा किया गया कि भारतीय पनडुब्बी द्वारा इस तरह का एक और प्रयास नवंबर 2016 में किया गया था, जिसका पता लगाकर उसे पाकिस्तान के जलक्षेत्र से बाहर कर दिया गया था.

पढ़ें- पाकिस्तान ने फर्जी दस्तावेज जमा करने पर चीनी कंपनी को काली सूची में डाला: रिपोर्ट

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details