दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान फिर पहुंचा यूएनएससी, अब आपात बैठक की मांग - जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म

कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिशें कर रहा है, हालांकि अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. इस कड़ी में अब पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक आयोजित करने की मांग की है. जानें क्या है पाक का नया रुख...

शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 14, 2019, 8:32 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:56 PM IST

नई दिल्ली /इस्लामाबाद: पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक आयोजित करने की मांग की है.

मंगलवार को कुरैशी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान ने औपचारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक की मांग की है.'

दरअसल एक वीडियो संदेश जारी कर शाह महमूद कुरैशी ने बताया, 'उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) अध्यक्ष को एक बैठक आयोजित करने को कहा है. यूएनएससी में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मालेहा लोधी के जरिए एक औपचारिक पत्र लिखा है.'

यूएनएससी पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मालेहा लोधी ने टवीट कर जानकारी दी

पढ़ें- भारत के कदम पर चर्चा करने के लिए कुरैशी चीन रवाना

कुरैशी ने कहा कि यह पत्र यूएनएससी के सभी सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा. पाकिस्तान कश्मीर में भारत के कदम को क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा समझता है.

बता दें इसके पूर्व भी पाकिस्तान ने यूएनएससी में तमाम कोशिश की थी, लेकिन अपेक्षित सफलता नही मिल पाई.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details