नई दिल्ली: आतंकियों को फंडिंग करने के कारण पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. वैश्विक निगरानी संस्था के एशिया प्रशांत समूह ने यह निर्णय लिया है. इसने शुक्रवार को पाक को एन्हांस्ड एक्पेडाइटेड फॉलोअप लिस्ट में डाल दिया है.
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के एशिया प्रशांत समूह ने भी पाक की ग्रेडिंग कम की है. इसने कहा है कि 40 मान्य पैमानों में से 32 में पाक फेल हो गया है. आतंकियों को वित्तीय मदद और मनी लॉन्ड्रिंग का मुख्य आरोप है. इसकी बैठक ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा में हुई थी.
भारतीय अधिकारियों ने भी इस सूची की पुष्टि की है.
आतंकियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर मुख्य रूप से 11 प्रभावी पैमानों में पाक को मात्र 10 नंबर मिला. पाकिस्तान 41 सदस्यीय कमेटी को किसी भी पैमाने पर संतुष्ट नहीं कर सका.
पढ़ें: ट्रंप की इमरान को नसीहत, कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ संभलकर बयानबाजी करे पाकिस्तान