दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की - extradition of Sharif

पाकिस्तान ने ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.अब पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान को सौंपने का रास्ता साफ होगा.

नवाज शरीफ
नवाज शरीफ

By

Published : Dec 19, 2020, 7:32 AM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे ब्रिटेन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान को सौंपने का रास्ता साफ होगा.

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने लंदन में निर्वासन में रहने वाले शरीफ को भ्रष्टाचार के अतिरिक्त आरोपों का सामना करने के लिए स्वदेश लौटने में विफल रहने पर कानूनी रूप से भगोड़ा घोषित कर दिया था. सूचना मंत्री शिबली फराज ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह ब्रिटिश अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है कि वे शरीफ जैसे सजायाफ्ता अपराधियों को वहां न रहने दें.

शिबली ने साक्षात्कार में कहा शरीफ को वापस लाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं हमने कोशिश की है और हम कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details