दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टायफाइड रोधी नया टीका शुरू करने वाला पहला देश बना पाकिस्तान

पाकिस्तान ने दवा रोधी टायफाइड की रोकथाम के लिए एक नये टीके की शुरुआत की. इसके साथ ही पाकिस्तान टायफाइड रोधी टीका विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.

सांकेतिक चित्र

By

Published : Nov 16, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 4:55 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को टायफाइड की रोकथाम के लिए एक नये टीके की शुरुआत की. इसके साथ ही पाकिस्तान टायफाइड रोधी टीका निकालने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों को देश में बड़े पैमाने पर दवा रोधी टायफाइड के फैलने की जानकारी मिली थी. 'सेल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया' की एक ऐसी किस्म आई थी, जिसकी चपेट में देश में नवम्बर 2016 से करीब 11 हजार लोग आ गए थे. देश का सिंध प्रांत इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित है.

कराची में एक कार्यक्रम में 'टायफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन' (टीसीवी) टीके की शुरुआत की गई.

पढ़ें- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को वैक्सिन हीरो का पुरस्कार

इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा और प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल पेचूहो मौजूद थीं.

मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान टीवीसी को अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details